दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुस्से में पत्नी को जलाने के आरोपी को मारा थप्पड़,

उन्होंने पीड़ित महिला से बात करने के बाद दिल्ली पुलिस से इस कार्रवाई को अंजाम दिलवाया। इस दौरान स्वाति इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने पीड़ित महिला के पति को एक थप्पड़ भी मार दिया। करीब 90 प्रतिशत जली महिला को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वाति मालीवाल के अनुसार पीड़ित महिला ने उनको बताया कि चार दिन पहले उसके पति ने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। दरअसल उसका पति दूसरी शादी करना चाह रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया रविवार को अस्पताल जाकर पीड़ित महिला से बातचीत की। इस दौरान उन्हें मालूम हुआ कि महिला का पति अस्पताल में ही है और वह अपनी पत्नी को बयान न देने का दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला से बात करने के बाद अस्पताल में पुलिस को साथ उस स्थान पर जहां महिला का पति मौजूद था। इस दौरान वह इस घटना को लेकर बहुत ही गुस्से में थी उन्होंने उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाला कर दिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दे।