हरियाणा वायु प्रदूषण से बेहाल, गुरुग्राम-फरीदाबाद सहित दिल्ली से सटे इलाकों में स्कूल-दफ्तर किए बंद

सोमवार को हरियाणा सरकार ने एनसीआर इलाकों में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलासा सरकारी दफ्तरों को भी घर से काम करवाने का सुझाव दिया गया है।

आदेश के मुताबिक,  नए दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और 17 नवंबर तक जारी रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को जमकर फटकारा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निर्माण, गैर-जरूरी परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) लागू करने जैसे मुद्दों पर कल एक इमरजेंसी बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 17 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनसीआर क्षेत्र से जुड़े राज्य सरकारों को अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने को भी कहा।