
जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। थाथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। मौके पर रेस्क्यू चल रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने डोडा के DC विकास शर्मा से बात की है। घायलों को GMC डोडा शिफ्ट किया जा रहा है।महाराष्ट्र के गृहमंत्री कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। वल्से ने लिखा कि हल्के लक्षण देखने के बाद मैंने कोविड का टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी हालत स्थिर है और मैं अपनी डॉक्टर की सलाह मान रहा हूं।लखीमपुर हिंसा के 25 दिन पर DM हटाए गए
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लखीमपुर हिंसा के 25 दिन बाद डीएम डॉक्टर अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया है। उनकी जगह IAS महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया है। महेंद्र सिंह 2010 बैच के IAS अफसर हैं। वे मूलत: फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं।
बारामूला में सैन्य कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना और पुलिस की टुकड़ी पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसके पास से 1 बंदूक, गोलियों से भरा एक मैगजीन और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड बरामद हुआ है। कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान जावेद अह वानी के तौर पर हुई है। उसने आतंकी गुलजार के साथ मिलकर वानपोह में दो बिहारी मजदूरों को मार डाला था। गुलजार को 20 अक्टूबर को मार गिराया गया था।
आर्यन की जमानत पर होगी सुनवाई
क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को बुधवार को भी जमानत नहीं मिली। 8 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन के मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होगी। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यदि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह गुरुवार को एक घंटे में जवाब दे देते हैं तो वे गुरुवार को ही मैटर खत्म करने की कोशिश करेंगे। आर्यन की बेल एप्लिकेशन 2 बार रिजेक्ट हो चुकी है।