
भारत पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार गया। लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी शामिया आरजू को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हसन अली के खराब प्रदर्शन के चलते लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। हसन अली ने भले ही इस मैच में दो विकेट लिए लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने भारतीय टीम को 44 रन दिए। इसके बाद तो पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक शामिया आरजू का नाम लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे।
असल में, शामिया आरजू भारतीय हैं। शामिया और हसन की 2019 में दुबई में शादी हुई थी। पेशे से एयर हास्टेस शामिया हरियाणा के मेवात की रहने वाली हैं। फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक करने वाली शामिया ने पढ़ाई पूरा करने के बाद जेट एयरवेज में एयर होस्टेस के तौर पर काम करना शुरू किया।
हसन अली से कैसे हुई शादी
शामिया आरजू के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह भारत और पाकिस्तान को अलग नजर से नहीं देखते हैं। वह दोनों देशों को एक मानते हैं। उनके ज्यादातर रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं। बंटवारे के दौरान अधिकांश रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सरदार तुफैल उनके रिश्तेदार हैं जिन्होंने शामिया और हसन अली की शादी फिक्स कराई थी।
शामिया आरजू की नेटवर्थ
शामिया आरजू की इनकम का सोर्स क्या है, यह साफ नहीं है लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2018 में उनकी कुल संपत्ति 110 मिलियन डॉलर /यानी लगभग 825 करोड़ रुपए थी।