
बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं।
तीसरे चरण में 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता एवं 196 अन्य मतदाता सहित कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए चुनाव होगा। इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए चुनाव होगा।
हुस्सेपुर पंचायत में मतदान करने आए मतदाताओं ने बीडीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। तिवारी चकिया बूथ पर मतदाताओं ने किया हंगामा।
भवानीपुर और बी कोठी प्रखंड में करीब 12% मतदान हो चुका है। महिलाओं की काफी भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ी है।
– डुमरांव प्रखंड में मतदान को लेकर महिला वोटरों में उत्साह है। नंदन पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 203, 204 और 205 पर जाने के लिए पहुंच पथ नहीं है।
लाखनडिहरा गांव में मतदान केंद्र संख्या 212 पर खराब ईवीएम के कारण कुछ समय के लिए मतदान रूका रहा। बाद में ईवीएम को ठीक कर मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई।
मतदान केद्रों पर इस बार कोरोना की वैक्सीन भी देने की व्यवस्था कराई गई है। कुल 150 बूथों पर कोरोना की वैक्सीन के साथ स्वास्थ्यकर्मी सुबह से ही लोगों को टीका लगा रहे हैं। जिन वोटर्स ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है वे पहले टीका लगा रहे हैं।
शुक्रवार को शुरू हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 8% मतदान हुआ। जिसमें 7.5 % पुरुष मतदान और 8.5% महिला मतदान कर चुकी हैं। अभी भी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है।
एक लाख पांच हजार 890 मतदाता 1583 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे। 223 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान संख्या 11, 12 और 17 पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। इस चुनाव में 60 फीसदी महिला प्रत्याशी ही किस्मत आजमा रही हैं।
कैमूर के चैनपुर प्रखंड के 213 बूथों पर आज मतदान होना है। कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है तो कुछ जगहों पर वोटरों की लंबी कतार लगी है। मतदान को लेकर युवा मतदाता उत्साहित दिख रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने के लिए प्रत्याशी भी मतदाताओं को बूथ पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।