फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी करके ठगी करने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम। पॉलिसी बाजार के नाम पर लोगों और उनके वाहनों की फर्जी पॉलिसी कर के ठगी करने वाले आरोपी को साइबर अपराध थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी निवासी शिवनाथ पाठक उर्फ अभिषेक पाल के रूप में की है। जो हाल में दिल्ली के साकेत में किराये पर रह रहा था। आरोपी की उम्र 25 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने उसे सोमवार को सेक्टर-43 के पास से काबू किया। आरोप को मंगलवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है।

डीएलएफ फेज-1 निवासी कबीर जैन ने शिकायत दी थी कि पॉलिसी बाजार के नाम से उसे फोन कॉल करके उसकी गाड़ी का फर्जी इंश्योरेंस करके धोखाधडी से उससे 51 हजार 218 रुपये ठगे गए हैँ। साइबर अपराध थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को आरोपी शिवनाथ पाठक उर्फ अभिषेक पाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पॉलिसी बाजार का नाम लेकर लोगों को फोनकॉल करता है। उसके बाद उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी देने के लुभावने ऑफर देकर उन्हें पॉलिसी कराने के लिए तैयार कर लेता है। जब पॉलिसी कराने के लिए वह तैयार हो जाते हैं तो उनसे उनकी पुरानी पॉलिसी व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवा लेता है और उसे एडिट कर फर्जी तरीके से नई पॉलिसी बनाकर उनसे ठगी करता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। रिमांड के दौरान पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ करेगी।