पटना: पार्टी ऑफिस में आज से होगी दो दिनों की बैठक, जेडीयू में फेरबदल कर सकते हैं ललन सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार, जेडीयू को जीत नहीं मिली। जेडीयू में शनिवार और रविवार को पटना के ऑफिस में दो दिन बैठक होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में मंथन होगा। बैठक में विधायक और हारे हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे।

समीक्षा बैठक करेंगे ललन सिंह

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले के पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी समीक्षा बैठक किया करते थे। इन्हीं बैठकों के बाद उन्होंने संगठन में कई फेरबदल करते हुए पुराने लोगों की छुट्टी कर दी थी। नए लोगों को संगठन में जिम्मेदारियां दी थीं। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं।

पार्टी में कर सकते हैं फेरबदल

ललन सिंह पार्टी को नंबर वन के दौर में ले जाना चाहते हैं। इसके लिए वे हर कमी और ताकत को अच्छी तरह से परखना चाहते हैं। वे हर उस समस्या का समाधान करना चाहते हैं जिसकी वजह से पार्टी पिछड़ी है। वे संगठन की गड़बड़ियों को भी करीब से जानना चाहते हैं।