IPL 2021: CSK vs MI सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लव स्टोरी, मैच से पहले रोमांटिक हुए सुरेश रैना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण को शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। लीग के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए विभिन्न फ्रैंचाइजियों के लगभग सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं और वे अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। दूसरे फेज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना मैच से पहले खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह से तरोताजा रख रहे हैं। दरअसल सीएसके ने दूसरे लेग से पहले ‘सुपर कपल’ सीरीज की शुरुआत की है, जिसमें रैना अपनी पत्नी प्रियंका के साथ पहुंचे। इस दौरान रैना ने अपनी लव स्टोरी भी बताई। साथ ही दोनों ने अपनी 6 साल की शादी के बारे में कई दिलचस्प खुलासे भी किए।

सीरीज के दौरान रैना ने बताया कि कैसे वह पहली बार अपनी पत्नी से मिले और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने परिवार के साथ कैसे समय बिताया। सीएसके ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा, ‘जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो हम दोनों छोटे थे।’ रैना ने कहा, ‘जब मैं पहली बार उनसे मिला, तो वह मेरे घर आती थीं और मेरा भाई उन्हें पढ़ाता था। मेरे बोर्डिंग स्कूल जाने से पहले अब मेरे भाई की पत्नी और प्रियंका साथ में पढ़ते थे। हम 2008 में एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकरा गए, उस समय मैं ऑस्ट्रेलिया से लौट रहा था और तब से हमारी दोस्ती हो गई।

वहीं, प्रियंका ने कहा, ‘ मैं ऐसा परिवार पाकर धन्य हूं और मेरा मानना है कि पिछले छह वर्षों में बहुत खूबसूरत पल रहे हैं। हम अलग-अलग फील्ड से आते हैं, ऐसे में महने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा और यह हमेशा रोमांचक होता है। दो बच्चों का एक साथ होना हमारे यादगार पलों में सबसे ऊपर था। वह एक बहुत ही अच्छे पिता हैं।’

चेन्नई का आईपीएल 14 के पहले फेज में प्रदर्शन शानदार रहा था। चेन्नई की टीम अभी प्वॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। टीम के लिए दूसरा चरण काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। सीएसके को दूसरे फेज में अपना पहला मुकाबला 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है। दूसरे चरण में टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं होंगे ऐसे में सुरेश रैना को बड़ी भूमिका निभानी होगी।