
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। हादसे टायर फटने के कारण हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और फिर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।