आत्मनिर्भरता एवं करियर की प्रबंधन विषय में अपार संभावनाएं हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने के इच्छुक विद्यार्थी 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र ने बताया कि यह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और मानवीय मूल्यों से पूर्ण शिक्षा देकर व्यापार जगत और समाज के लिए तैयार करता रहा है। विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रम चुन सकते हैं जैसे प्रोडक्शन, मार्केटिंग, एचआर, फाइनेंस, आईटी, इंटरनेशनल बिजनेस, एग्री बिजनेस, एंटरप्रेन्योरशिप तथा डाटा एनालिटिक्स आदि। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराता है। लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की 180 सीटों, (120 बजटिड तथा 60 सेल्फ फाइनेंस स्कीम) में दाखिले के लिए 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।