पंचायत भवन के छत की ढलाई के दौरान गिरी छत

राजेसुल्तानपुर। जहांगीरगंज विकास खंड अंतर्गत मदैनिया गांव में पंचायत भवन के छत की ढलाई के दौरान शटरिंग की गड़बड़ी के चलते छत भरभरा कर बैठ गई। गनीमत रही कि काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत अधिकारी स्वयं पंचायत भवन का निर्माण कार्य अपनी देखरेख में करा रहे हैं, और गुणवत्ता के अभाव के चलते पंचायत भवन की छत भरभरा कर बैठ गई।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की शाम को पंचायत भवन के छत की ढलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक छत बैठने लगी तो मजदूरों में अफरातफरी मच गई। मजदूरों ने छत के किनारे लटक कर अपनी जान बचाई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद मिला। वहीं एडीओ पंचायत जितेंद्र प्रजापति ने बताया कि शटरिंग गड़बड़ ढंग से हुई थी। इसके चलते छत बैठ गई फिर से सही करा कर निर्माण कार्य कराया जाएगा।