घोटाले की गुम फाइले मिले डीडीओ दफ्तर के अंदर,जांच की लिए डीडीओ ने किया कमेटी का गठन

बाराबंकी। देवा ब्लॉक के कोड़री ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए लाखों के घोटाले की डीपीआरओ कार्यालय से गुम फाइल डीडीओ दफ्तर में मिली। इस फाइल का डीडीओ दफ्तर से कोई लेना-देना नहीं था। ऐसे में बिना लिखापढ़ी यह फाइल यहां कैसे पहुंची। इसकी जांच के लिए डीडीओ ने एक कमेटी गठित की है। इस प्रकरण की पांच बार जांच होने के बाद परियोजना निदेशक ने दो मुकदमे देवा कोतवाली में दर्ज कराए थे।

इस मामले की जानकारी पर सीडीओ की जांच पर डीपीआरओ ने जांच शुरू की तो पत्रावली ही गुम हो गई। इसको लेकर हड़कंप मच गया। बुधवार को डीडीओ दफ्तर में यह फाइल मिली। जबकि नियमत: इसे सीडीओ कार्यालय से होकर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के पास जाना था। मगर, फाइल को डीडीओ कार्यालय में पहुंचने को लेकर विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।