
उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के 23 अफसरों (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) की वेतन बढ़ोतरी रोक दी गई है। साथ ही, परिनिंदा प्रविष्टि अलग से मिली है। इनमें अधिकतर अफसर ऐसे हैं जिनकी दो-दो वेतन बढ़ोतरी को संचयी आधार पर रोका गया है। यानी ये अफसर दो वेतन बढ़ोतरी कम पर नौकरी करेंगे।
अपर प्रबंध निदेशक शिविर के एक अधिकारी ने बताया कि प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने अक्तूबर 2019 से मार्च 2020 के मुकाबले कोविड असर पीरियड अक्तूबर 2020 से मार्च 2021 के आय की समीक्षा की थी। आय कम होने पर प्रदेश के 40 डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया था।
जिन अफसरों के जवाब से प्रबंध निदेशक संतुष्ट नहीं हुए हैं, उन्हें दंड दिया गया है। इनमें आगरा परिक्षेत्र के बाह डिपो के अफसर कपिल देव व आगरा फोर्ट डिपो के जयकरन समेत 23 अफसर शामिल हैं। सर्वाधिक अफसर अलीगढ़ परिक्षेत्र के हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों ने यात्राएं कम कीं तो प्रदेश में बसों का संचालन प्रभावित हुआ। इससे रोडवेज की आय में कमी हुई। इस प्रकरण पर जब प्रबंध निदेशक से बात करने की कोशिश की गई तो निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि साहब किसी से नहीं मिल रहे। वह फाइलों का निस्तारण कर रहे हैं।
5-15 लाख तक की चोट
निगम मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिन अफसरों की वेतन वृद्धि रोकी गई है उनको पांच से लेकर 15 लाख रुपये तक के वेतन का नुकसान होगा।