
मथुरा। राजस्थान के कामां के रहने वाले ऑटो चालक की पत्नी और पुत्री जंक्शन के मुसाफिर खाने से लापता हो गए हैं। ऑटो चालक टिकट लेने के लिए टिकट विंडो तक गया, इसी दौरान दोनों लापता हो गईं। परेशान ऑटो चालक ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
घटना 20 अगस्त की है। मूल रूप से गोविंदगढ़ कामां राजस्थान निवासी ऑटो चालक मोहसिन हैदराबाद जाने के लिए पत्नी 28 वर्षीय आसिया और 7 वर्षीय बेटी के साथ जंक्शन आया। उसे हैदराबाद जाना था। अभी वह पत्नी और बेटी को जंक्शन के मुसाफिरखाने में बैठाकर टिकट लेने के लिए गया था कि लौटकर देखा तो दोनों लापता थीं। मोहसिन ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिलीं।
मोहसिन ने बताया कि वह लंबे समय से मिर्थला सत्तारीगुढ़ा हैदराबाद में रहकर ऑटो चलाता है। वह कुछ दिन पूर्व अपने पैत्रिक गांव आया था और वापस हैदराबाद जा रहा था। जीआरपी थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह वैनेया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मोहसिन की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला और बच्ची की तलाश की जा रही है। महिला का मायका हैदराबाद में है। मायके वालों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।