नशे की हालत में हुई चाचा और भतीजे की बीच हुई लड़ाई,चाचा ने की भतीजे की हत्या

इटावा के जसवंतनगर में शराब पीकर चाचा भतीजे में गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में 35 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया। इटावा के बलैयापुर ग्राम पंचायत के झीला गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र शशि कपूर की अपने चाचा होशियार सिंह से किसी बात को लेकर देर शाम बहस होने लगी।

इस दौरान दोनो ही नशे में धुत थे। हाथापाई के बीच चाचा ने भतीजे शशि के ऊपर किसी कठोर चीज का प्रहार कर दिया तो भतीजा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मरणासन्न अवस्था में शशि को जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे तब तक आरोपी परिवार के लोग अपने घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। इंस्पेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। आधी रात तक किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी।