रतूड़ा गांव में पानी न आने से लोग परेशान

रतूड़ा गांव में 15 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। रतूड़ा के उप प्रधान उद्धव मलगुड़ी ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि ग्रामीण गांव से दो किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत से ढोकर पानी ला रहे हैं। जलस्रोत तक जाने का रास्ता ऊबड़-खाबड़ होने से बुजुर्ग लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। वहीं, जल संस्थान के जेई जेएस बिष्ट ने कहा कि बणियास गांव की रोड कटिंग के कारण पानी की लाइन बार-बार टूटने से दिक्कत आ रही है। जल्द स्थायी समाधान किया जाएगा। जैसे ही लाइन टूट रही है, उसे जोड़ दिया जा रहा है।