
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में तीलू रौतेली पुरस्कार मिलने के बाद अपने गृह क्षेत्र सांकरी पहुंची रीना रावत का ग्रमीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
विकासखंड मोरी के सौड़ गांव निवासी रीना रावत को साहसिक पर्यटन एवं पर्वतारोहण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हरकीदून प्रोटेक्शन एंड माउंनटेनिरिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में रीना को फूल माला, शॉल, स्मृति चिह्न व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह रावत ने कहा कि रीना ने गांव के साथ साथ जनपद का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर देवदार के पौधे भी लगाए गए। समारोह में ग्राम प्रधान सौड़ बरफिया लाल, जगदीश रावत, संतोष रावत, करिश्मा, आशीका, पूनम, बचना रावत, टिकम देई, चमन सिंह, सुरमी देवी आदि मौजूद थे।