![](http://overlook.co.in/wp-content/uploads/2022/04/image-8.png)
करनाल के एक गांव मे एक व्यक्ति ने अपने ही नाना और मौसी की हत्या करदी है। उसका कारण जमीन को बताया जा रहा है. उसने रात 11 के समय अपनी मौसी और नाना को गोली मार्डी और फरार हो गया। लोगो का कहना है की युवक को उसके नाना ने गोद लिया था क्युकी उनका कोई बेटा नहीं था. जिसके कारण उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का बीटा गोद लिया था। और वह गलत संगत मे पड़ गया था जिस वजह से नशे करने लगा था। इसी कारन उसके नाना से उसे डराया था की वह जमीन अपनी बेटिओ के नाम कर देंगे। इसी बात पर गोली उठाकर उसने अपने नाना के सर, पेट मे मारी और उनकी हत्या करदी। बचाव करने दौरान बीच मे आई मौसी को भी गोली मार दी। एक की मौत हो गयी दूसरी अस्पताल मे भर्ती है. पुलिस जांच कर रही है.