Loksabha elections 2019: मायावती ने मुलायम के बाद अब आजम खां के लिए मांगा वोट

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार को यूपी के रामपुर में आजम खां (Azam Khan) के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को गठबंधन की मैनपुरी में मुलायम के समर्थन में हुई रैली को संबोधित किया था। मायावती ने कहा कि चौकीदारी वाली नई नौटंकी काम नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि रामपुर में भी कई छोटे चौकीदार घूम रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को आजम देंगे मुहतोड़ जवाब। आजम की ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं, मुरादाबाद से एसटी हसन और सम्भल से बर्क भी भारी मतों से जीतेंगे।

मायावती ने कहा कि सरकार ने गन्ना भुगतान नहीं किया। योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी विकास नहीं किया। आरक्षण का कोटा आज तक पूरा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर को दिए जा रहे हैं, धन्नासेठों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की हालत भी ठीक नहीं है। इस समाज पर जुल्म बढ़ा है। अपर कास्ट में भी यही हाल है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया जिससे व्यापारी दुखी हैं। भ्रष्टाचार बढ़ा है और कांग्रेस में बोफोर्स, बीजेपी में रफाल कांड हुए हैं।