लोकसभा चुनाव प्रचार करने किशनगंज पहुंचे सिद्धू, 45 मिनट के भाषण में मोदी सरकार को घेरा

केन्द्र की- मोदी सरकार ने पांच वर्षों में देश की संस्थाओं को कमजोर कर नफरत फैलाने का काम किया है।  भाजपा का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। ये बातें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु ने शुक्रवार को लोहागरा हाट में चुनावी सभा में कही।

उन्होंने केंद्र सरकार के लिए कहा कि अबकी बार बस कर यार। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लगभग 45 मिनट के भाषण में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने नोटबंदी, कालाधन, जीएसटी, रोजगार आदि मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि लोगों का पेट खाली है और सरकार योग करवा रही है। लोगो की जेब खाली है और खाता खुलवा रही है। लोग इस बार भाजपा के भ्रमजाल में आनेवाले नही है। चुनावी जनसभा में किशनगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ मो. जावेद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टु कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया।