
फरीदाबाद के युवक ने जब कश्मीर फाइल्स देखि तो उसके मन मे एक अलग ही विचार चलने लगा उसने अपनी नारियल पानी की दूकान के आगे एक बैनर लगवा दिया जिसपे लिखा था दा कश्मीर फाइल्स देख कर उसकी टिकट से फ्री मे नारियल पानी पि जाओ। और वह अबतक लगभग 100 लोगो को फ्री मे टिकट के बदले पानी पीला चूका है. और ऐसा उसने देश के हिट के लिया कुकी उसका मान ना है की जो पहले कश्मीर मे पंडितो के साथ हुआ वैसा अब दुबारा न हो इसके लिए हम सभी को एक पहल करनी चाहिए.