गूगल मे साइबर सिक्योरिटीज के अंतर्गत मिली सोनीपत के तरुण को साइबर एक्सपर्ट की नौकरी

सोनीपत के रिढाऊ गांव के तरुण ने गूगल  कंपनी के साइबर सिक्योरिटी विश्लेषक के पद को लेकर आवेदन किया था, जिसमें उसका चयन होने पर उसकी छह माह की ट्रेनिंग शुरू हुई थी, लेकिन ट्रेनिंग के बीच प्रतिभा के बल पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की परीक्षा को भी तरुण ने न केवल पास किया, बल्कि  पहला स्थान प्राप्त किया है. तरुण इस परीक्षा मे एक लाख मे से 98 हजार नंबर लाये और पहला स्थान पास किया. बतादे की अभी वह 17 साल के है. तो उन्हें सवा करोड़ का पैकेज मिल रहा है. और जब वह 18 साल के हो जयेन्गे तो उन्हें दो करोड़ का सालाना पैकेज दिया जायेगा.