
एक राइस मिल संचालक से रंगदारी मांगने वाले ने पहले 15 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने के लिए धमकाया और अगले दिन फोन करने की बात कही। दूसरे दिन राइस मिल संचालक ने डर के मारे फोन नहीं उठाया तो रंगदारी की रकम बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई। रंगदारी की राशि नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।और उसको बार बार धमकी भरे कॉल आते रहे। पुलिस ने पुरे मामले की जांच सुरु करदी है. जल्दी ही वह मामले की गहराई तक पहुंचेगी।