अहमदाबाद- पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमित शाह रोड शो करते हुए गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान जैसे बड़े नेता मौजूद।
जो मुद्दे हमने उठाए थे वे लोगों के थे, हमने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
– जनसभा स्थल पहुंचे अमित शाह, उनके साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान मौजूद।
– अमित शाह ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूर्ति पर माल्यर्पण किया।
– घर से निकले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जनसभा स्थल के लिए हुए रवाना।
भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने बताया कि रोड शो करने से पहले भाजपा अध्यक्ष एक रैली को भी संबोधित करेंगे। ये रोड शो चार किमी लंबा होगा, जो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होकर घाटलोडिया में पाटीदार चौक पर खत्म होगा।
बता दें कि अमित शाह फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह इस बार गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। लालकृष्ण आडवाणी 1998 से इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे।