लकड़पुर में नहीं बन पाएगा रेलवे ओवर ब्रिज

 फरीदाबाद- : रेलवे लाइन के दोनों तरफ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लकड़पुर में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। यहां पर बड़े वाहनों के हिसाब से रेलवे ओवरब्रिज तैयार करने के लिए जगह काफी कम है। इसलिए पीडब्ल्यूडी अब यहां पर दोपहिया वाहनों के हिसाब से ओवरब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाश रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से सर्वे किया जा रहा है।

विदित रहे कि गुरुकुल व लकड़पुर में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग पिछले काफी लंबे समय से हो रही थी। पीडब्ल्यूडी ने दोनों जगहों पर शुरुआती सर्वे किया, जिसके अनुसार गुरुकुल में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए पर्याप्त जगह मिली। विभाग ने यहां पर बनने वाले ओवरब्रिज की ड्राइंग तैयार कर रेलवे के पास मंजूरी के लिए भेज दी है और जमीन अधिग्रहण के लिए भूमालिकों से सहमति ली जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लकड़पुर में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। जगह कम होने के चलते पहले यहां पर दो लेन रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन उसके लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन प्रवीण चौधरी ने बताया कि लकड़पुर में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के हिसाब से जगह काफी कम है। ऐसे में हम यहां दो पहिया वाहनों के हिसाब से ओवरब्रिज बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।