सफर में आफत: कोहरे के चलते 30 ट्रेनें 15 फरवरी तक निरस्त

कोहरे (Fog) की आशंका के चलते रेलवे (Indian Railway) ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों (Trains) को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। इसमें जनता एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, बरेली प्रयाग एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी और डबल डेकर सरीखीं ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने 30 ट्रेनें निरस्त की हैं, जबकि 25 ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया है।

15 फरवरी तक ये ट्रेनें निरस्त

  • 14265-14266 जनता एक्सप्रेस
  • 14307-14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
  • 14221-14222 फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी
  • 14235-14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
  • 14523-14524 हरिहर एक्सप्रेस
  • 14673-14674 शहीद एक्सप्रेस
  • 12179-12180 आगरा इंटरसिटी
  • 12583-12584 लखनऊ जं.-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस
  • 11109-11110 लखनऊ जं.-झांसी इंटरसिटी
  • 13257-13258 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण
  • 14003-14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 15209-15210 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 13119-13120 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के फेरों में कमी
13239-13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन कम चलेगी। जबकि, ट्रेन 13237-13238 पटना-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में पूर्व की

कुछ ट्रेनें तीन दिन चलेगी

  • 13307-13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 15203-15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का एक फेरा घटेगा।
  • 12225 कैफियत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार आजमगढ़ और 12226 प्रत्येक बुधवार दिल्ली से निरस्त रहेगी।
  • 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार और 12332 जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार नहीं चलेगी।
  • 13005 पंजाब मेल हावड़ा से प्रत्येक सोमवार एवं 13006 अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार नहीं चलेगी।
  • 13151 सियालदह एक्सप्रेस कोलकाता से प्रत्येक बुधवार और 13152जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार नहीं चलेगी।
  • 13049 डुप्लीकेट पंजाब मेल हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार और 13050 अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार निरस्त रहेगी।
  • 15705 चंपारन हमसफर एक्सप्रेस कटिहर से प्रत्येक गुरुवार एवं 15706 दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार नहीं चलेगी।
  • 11123-11124 बरौनी-ग्वालियर-ग्वालियर मेल सप्ताह में दो दिन, 12595-12596 सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी।

बदले हुए मार्ग से चलेगी पटना-कोटा
ट्रेन 13237/38-13239/40 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर की जगह कानपुर के रास्ते फर्रुख्खाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा होकर भरतपुर होकर गुजरेगी।