गाजियाबाद सिटी के कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़े के जहर खा लेने की खबर इलाके में फैलते ही सनसनी मच गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां लड़की की मौत हो गई वहीं लड़के की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि यह घटना बजरिया के शुभम होटल की है। यहां दिल्ली निवासी पूजा अपने मंगेतर सुबोध के साथ देर रात डेढ़ बजे पहुंची।
सुबह के वक्त जब सफाई कर्मचारी रूम की सफाई के लिए पहुंचे तो कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था। इस पर कर्मचारियों ने ये जानकारी होटल के मैनेजर को दी, जिसने पुलिस को फोन कर बुला लिया।