आजमगढ़ में दर्दनाक हादसाः दरोगा की पत्नी ऑटो से गिरी, पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया

यूपी के आजमगढ़ जिले में सोमवार को हुए दो सड़क हादसे में दरोगा की पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। उसका जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत महिला दरोगा की पत्नी थी। वह अस्पताल में भर्ती मरीज को देखकर घर लौट रही थी। जबकि युवक अपने साथी संग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। दोनों अनियंत्रित ट्रक के नीचे आ गए थे।

जियनपुर कोतवाली के चकलालचंद इटौरा गांव की रहने वाली निशा देवी (55) हादसे में घायल रिश्तेदार को देखकर दोपहर में आटोरिक्शा से घर लौट रही थीं। बिजरवां गांव के पास आटो पहुंचा तो इसी दौरान वह आटो से छिटककर सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। निशा का पति नेहरू प्रसाद देवरिया जेल में दारोगा के पद पर तैनात है। निशा की तीन बेटियां और एक बेटा है।

वहीं दूसरी तरफ बरदह थाने के ठेकमा बाजार निवासी मिथिलेश (25) पुत्र हवलदार और केदलीपुर गांव निवासी निलेश (20) पुत्र फूलचंद के साथ बाइक से जा रहा था। बाइक मिथिलेश चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था। ठेकमा बाजार में उसकी बाइक अनियंत्रित बाइक से टकरा गई।
टक्कर लगने से मिथिलेश सड़क की तरफ गिरा जबकि निलेश बाइक के साथ पटरी की तरफ गिरकर घायल हो गया। पीछे से आ रहे ट्रक ने मिथिलेश को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निलेश को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। मृत मिथिलेश सात भाईयों में छठवें नंबर पर था। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी