यूपी: रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन सगे भाइयों को कुचला, मौत

रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन सगे भाइयों को कुचल दिया। जिससे तीनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों भाई मजदूरी करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में काल के गाल में समा गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजनौर-चांदपुर रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सहित कई थानों की फोर्स बुला ली गई है।

रविवार को गांव सिकंदरी निवासी लोकेंद्र(22 वर्ष), जितेंद्र(20 वर्ष) और रोहित(17) पुत्रगण चरण सिंह मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। करीब नौ बजे एक ही बाइक पर सवार तीनों भाई शाहपुर लाल के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही धामपुर डिपो की बस ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी, जोकि बिजनौर से गजरौला जा रही थी। टक्कर लगते ही तीनों भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि तीनों भाई गंज के पास स्थित प्रकाश पाइप फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। काम पर तो नहीं पहुंच पाए और हादसे का शिकार हो गए। परिजनों को सूचना लगी तो कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया।

उधर रोडवेज बस का ड्राइवर बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में तीनों सगे भाईयों की मौत देखकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया। 11 बजे तक सड़क पर जाम लगा हुआ था। खबर मिलते ही सीओ कई थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे।