पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर एक साथ ईडी और आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के सांसद वाईएस चौधरी के निवास और कार्यालयों में छापेमारी की है। ये छापेमारी उनपर लगे अनियमितताओं और मनी लॉड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए की गई।

इस बात की पुष्टि सुजाना समूह ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक सुजाना चौधरी ने की। चेन्नई के ईडी और आईटी के अधिकारी शुक्रवार को सुजाना ग्रुप पहुंचे। यह छानबीन शनिवार तक चली।
अधिकारियों की कई टीमें बनाई गईं। इसके बाद वाईएस चौधरी के कंपनी ऑफिस में छानबीन की गई। उन्होंने कई वित्तिय अनियमित्ताओं के दस्तावेजों को भी जब्त किया है। वहीं चौधरी के हेड ऑफिस में भी छापा मारा गया।
बता दें चौधरी मार्च के आखिर तक नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री रहे थे। जिसके बाद टीडीपी ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष श्रेणी की मांग की और एनडीए से बाहर हो गई।