1095GB डेटा के साथ एक साल के लिए हॉटस्टार प्रीमियम फ्री, Jio के इन प्लान ने बढ़ाई एयरटेल और वोडा की टेंशन..

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने जबर्दस्त बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान्स से एयरटेल (Airte) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी ने हाल में अपने दो बेहतरीन प्लान लॉन्च किए हैं, जिन्होंने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है। जियो के जिन प्लान की हम बात कर रहे हैं वे- 1499 और 4199 रुपये के हैं। एक साल तक की वैलिडिटी और 1095GB तक डेटा ऑफर करने वाले इन प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 एयरटेल और वोडा भी कई प्लान ऑफर कर कर रहे हैं, जिनमें डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा, लेकिन जियो अपने यूजर्स को नए प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रहा है और यही बात इसे एयरटेल और वोडा से अलग बनाती है। आइए जानते हैं डीटेल।

देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का प्रीमियम ऐनुअल सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। इस प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो सिक्योरिटी जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है।

कंपनी इस प्लान में एक साल की वैलिडिटी (365 दिन) ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको डेली 3जीबी के हिसाब से टोटल 1095जीबी डेटा मिलता है।