कोरोना के दिल्ली अस्पतालों में 400 से भी कम मरीज!

दिल्ली सरकार द्वारा गुरुवार को को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 50035 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 44898 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 5137 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर 1.48 फीसदी रही। गई। कोरोना को लेकर अब तक 35825678 सैंपल की जांच हो चुकी है।

अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 368 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 23 और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। वहीं ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 123 है। आईसीयू में 162 मरीज और वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की संख्या 40 है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 12324 रह गई है। कोरोना के कुल 1854167 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1825050 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 5.18 फीसदी है। साथ ही 26091 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3026 रह गई है।

 दिल्ली में अब तक 30778437 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीं अभी तक 15-17 वर्ष आयु के टीकाकरण कराने वाले किशोरों की कुल संख्या 1267275 है। इसमें बीते 24 घंटे के अंदर 28176 को वैक्सीन लगाई गई। जबकि अभी तक कुल 373746 को प्रिकोशन (बूस्टर) डोज लगाई गई।