दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन आज शुरू की जाएगी। 21 किलोमीटर लंबी यह लाइन मजलिस पार्क-दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर खंड मुसाफिरों और खासतौर पर छात्रों के लिए बड़ी राहत देगा। पिंक लाइन के इस कोरिडोर पर 12 स्टेशन हैं, जिसमें मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, शकूरपुर, पंजाबी बाग (पश्चिम), ईएसआइ अस्पताल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली कैंट व दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन शामिल है।
इस लाइन का औपचारिक शुभारंभ आज मेट्रो भवन में शाम चार बजे केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।
डीएमआरसी में कार्यकारी निदेशक, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस अनुज दयाल ने कहा कि इस लाइन के शुरू होने के बाद
विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर स्टेशन पहुंचने में लगभग 40 मिनट लगेंगे, जिसमें आजादपुरस्टेशन पर इंटरचेंज में लगने वाला समय भी शामिल होगा।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर स्टेशन के बीच टिकट का किराया 50 रूपये होगो और मजलिस पार्क से दक्षिण परिसर स्टेशन तक का टिकट 40 रूपये का होगा। रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन टिकट का दाम कम होगा।