हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एचएमआरटीसी) ने साइबर सिटी में मेट्रो परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए डिजाइन कंसल्टेंट तय करने की प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी कर दिया है। पुराने शहर को जोड़ने वाली 28.05 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर 27 स्टेशन होंगे। इस परियोजना पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। एचएमआरटीसी के डीजीएम निखिल मीणा ने बताया कि गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के लिए डिटेल डिजाइन कंसल्टेंट के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पैकेज वाली परियोजना के लिए सभी देशों के योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पर 1433 एमएम (5 फीट 8.5 इंच) की स्टैंडर्ड गेज लाइन होगी। मेट्रो के एलिवेटेड रूट के रास्ते में आने वाले बिजली के खंभे, नीचे से गुजर रहीं पाइप लाइन, सीवर लाइन अन्य प्रकार की जनसुविधाओं की शिफ्टिंग का काम जीएएमडीए की ओर से पहले ही चल रहा है। इस मेट्रो लाइन का काम पूरा होने पर लाखों लोगों को फायदा होगा। प्राेजेक्ट पूरा होने के बाद काॅरिडोर रिंग सिस्टम की तरह बन जाएगा। इससे लाभ यह होगा कि किसी भी इलाके के लोग किसी स्टेशन जा-आ सकेंगे। इससे सीधे तौर पर 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। वहीं, पालम विहार इलाके से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को जोड़ने के लिए भी कारिडोर बनाया जाएगा। इससे दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।