Haryana News: हरियाणा में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे,

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण हरियाणा में 22 जनवरी को सभी शराब ठेका बंद रहेंगे। उस दिन को हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने ड्राई डे घोषित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर परिवार अपने-अपने घर में दीप उत्सव मनाए। साथ ही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का स्कूलों में भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्य का नेक अभियान चलेगा। इस अवधि में धार्मिक स्थानों पर पूजा पाठ और स्वच्छता गतिविधियां चलाना शामिल है। इस कार्य में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।