Covid-19 : देश में कोरोना की एक और लहर! मास्क हुआ अनिवार्य –

पिछले एक महीने में कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो पता चलता है कि नया JN.1 सब-वैरिएंट स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़ी मुश्किलें बढ़ा रहा है। चीन, सिंगापुर, यूएस-यूके सहित कई देश इसकी गंभीर चपेट में हैं, भारत में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 761 नए मामलों की पुष्टि की गई है, इसके साथ अब एक्टिव केस भी बढ़कर 4400 से अधिक हो गए हैं। दुनियाभर से प्राप्त हो रही कोरोना की जानकारियों के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका, इन दिनों कोरोना की एक और संभावित लहर की चपेट में है। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के बढ़ते जोखिमों को देखते हुए लॉस एंजिल्स काउंटी सहित देशभर के कई शहरों में फिर से मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।