हरियाणा के 3836 मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू,

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को हरियाणा के 3836 मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन मंदिरों में 31 दिसंबर तक अक्षत कलश रखवाए गए थे, जिनका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। मंदिरों की सजावट, एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। उधर, 15 जनवरी तक 60 लाख परिवारों तक अक्षत, राम मंदिर का चित्र और पत्रक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश में अब तक 1846 स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली जा चुकी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत वितरण का कार्य सबके राम के मंत्र के साथ एक जनवरी से शुरू हुआ है जो 15 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक परिवार में अक्षत पहुंचाने का लक्ष्य है। सभी दलों के नेताओं, विधायक, सांसद अथवा अन्य जनप्रतिनिधियों के घरों पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता अक्षत पहुंचाएंगे। यह कार्य आग्रहपूर्वक किया जाएगा।