गुरुग्राम पुलिस के एसआई हरीश ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली थी कि एस ब्लॉक स्थित मकान नंबर-31/15 में पहली मंजिल पर एक बच्चा रो रहा है। मेन गेट बाहर से बंद था। पुलिस ने बालकनी से देखा तो एक महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में पड़ा था। मां के शव से लिपटकर बच्चा लगातार रो रहा था।
महिला के गले पर कट और सिर पर चोट के निशान थे। जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चे के सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के पिता राजेश रावत की शिकायत पर सोमवार को आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। कौशांबी पुलिस ने बताया कि गौरव सोमवार सुबह साढ़े दस बजे मेट्रो स्टेशन में लाल रंग की टीशर्ट, टोपी और नीली जींस पहनकर घुसा था। उसने काउंटर से टिकट खरीदा और प्लेटफार्म नंबर-1 पर मेट्रो का इंतजार करने लगा। उसके सामने से एक मेट्रो गुजरी थी लेकिन उसमें बैठने के बजाय वह काफी देर तक रेलिंग की तरफ मुंह करके खड़ा रहा। सीसीटीवी कैमरे में नजर आया कि सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर गौरव स्टील की बेंच पर चढ़ा और रेलिंग पकड़कर नीचे कूद गया।