अंबाला रिंग रोड के लिए सरकार से 70 करोड़ रुपये और मिले-

अम्बाला,

अंबाला रिंग रोड के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से मिलने वाले फंड में तेजी आती दिख रही है। पहले गृहमंत्री अनिल विज रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये जारी करा के लाए थे। अब समय पर हुए फॉलोअप के कारण 70 करोड़ रुपये और सरकार ने जारी किए हैं। अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने किसानों को मुआवजा देने के कार्य में तेजी दिखाई है। वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से करीब 173 करोड़ रुपये और आने बाकी हैं। यह धनराशि भी जल्द मिल जाएगी। इस परियोजना को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। यही सरकार की भी मंशा है। गौरतलब है कि करीब 686 करोड़ रुपये से अंबाला रिंग रोड के निर्माण को जमीन अधिग्रहण का भुगतान किया जाना है। इसमें से आधा खर्च हरियाणा सरकार यानी 343 करोड़ रुपये तो आधा 343 करोड़ रुपये केंद्र सरकार वहन कर रही है। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से अपनी पूरी धनराशि पहले ही भेज दी गई थी।