यूपी के रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा दो रुपए में मिनरल वाटर,

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 2016-17 में भी चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित मंडल के कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के पास इनकी जिम्मेदारी थी। यात्रियों ने इस सुविधा को खासा पसंद किया। पर, बाद में मशीनों को बंद कर दिया गया। अब रेलवे प्रशासन खुद वाटर वेंडिंग मशीनों को लगा रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन व वाराणसी जंक्शन पर 15-15 मशीनें लगाने जा रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रेलवे स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले करीब एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी।