हरियाणा : अब मात्र दो घंटे में मिल जाएगी डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स –

फरीदाबाद। जिले में डेंगू से ग्रस्त मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए अब इधर-उधर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। बीके अस्पताल के ब्लड बैंक से मात्र दो घंटे के अंदर प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन के जरिए प्लेटलेट्स ले सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी मरीज को रैंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) चाहिए तो वह अस्पताल में उपलब्ध है। बीके अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ विकास शर्मा ने बताया कि उनके पास प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन हैं, जोकि सही चल रही हैं। वहीं निजी अस्पताल अगर किसी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाते हैं तो वह मरीज से 11 हजार रुपये ही शुल्क ले सकते हैं। उनके पास अभी तक कोई भी मरीज प्लेटलेट्स के लिए नहीं आया है। अगर कोई आता है तो उसको हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।