YouTube ने एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी गाने का सिर्फ धुन ही याद आता है। लाख कोशिशों के बाद भी गाने के बोल याद नहीं आ पाते हैं। YouTube ने अब इस समस्या का समाधान कर दिया है। YouTube अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद गाने की धुन से ही YouTube पर किसी गाने को सर्च किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड एप पर हो रही है और इसे सबसे पहले एंड्रॉयड के लिए ही जारी किया जाएगा।