हरियाणा : दो साल के बच्चे का बिजली बिल नौ हजार –

हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय में मंगलवार को आमजन की समस्याओं का निवारण करने के लिए बिजली दरबार लगाया। इसमें चौक दर्जियां कॉलोनी में रहने वाले अश्वनी कुमार ने अलग ही मामला बताया। उन्होंने बताया कि उनके दो साल के पुत्र का परिवार पहचान पत्र में नौ हजार रुपये बिजली का बिल दिखाया है, जिससे उसका राशन कार्ड कट गया। इस गलती का समाधान नहीं हो रहा है। इस समस्या पर विभागीय सीए सूरज कुमार ने कहा कि इस समस्या का समाधान एक-दो दिन में करवा दिया जाएगा, वहीं उन्होंने शिकायतकर्ता को आश्वासन करते हुए कहा कि यह समस्या बिजली विभाग की ओर से नहीं हुई है। यह समस्या परिवार पहचान पत्र का आवेदन किए जाने के दौरान कहीं ने कहीं कुछ गलती हुई है।