फरीदाबाद : सेक्टर – 19 DPS School की बस को टक्कर मारकर ट्रक हुआ फरार……

DPS School की बस को टक्कर मारकर ट्रक हुआ फरार, स्कूल के बच्चे बाल बाल बचे , राहत की बात यह है की किसी भी बच्चो को चोट नहीं आई है। लेकिन बच्चो के अंदर डर समाया हुआ है , बच्चे रो रहे है। बस के ड्राइवर और अन्य लोग 112 नंबर पर कॉल कर रहे थे लेकिन कॉल नहीं लग रहा था। काफी देर बाद डीपीएस की एम्बुलेंस आई। जिससे बच्चो को राहत मिली , पेरेंट्स काफी परेशान हो रहे है। बाल बाल बची है बच्चो की जान।