इमोजिस सन 1999 में आये थे। जापान के व्यक्ति शिगेताका ने इसे बनाया था। शिगेताका ने इमोजी में इ का मतलब पिक्चर और मोजी का मतलब कैरेक्टर को बताया था। भावनाओं को पिक्चर के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाना ही इमोजी माना जाता है। बता दें कि इमोजी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसे देखते हुए ऑक्सफोर्ड ने साल 2013 में इमोजी शब्द को शामिल किया था।उसके बाद इसका चलन मशहूर हो गया। पीला रंग ख़ुशी का प्रतीक होता है इसलिए यह सभी पिले रंग की होती है।