हरियाणा में बारिश , किसानो को फसलें ख़राब होने का डर –

हरियाणा में मौसम के बदलाव से चली ठंडी हवाओं ने लोगों को फिर से सर्दी का एहसास करवाया है। वहीं अलग-अलग क्षेत्र में कलसुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि गेहूं और सरसों की फसल लगभग पककर तैयार है, जिसके खराब होने का डर बना हुआ है। 20 मार्च तक मौसम खराब होने की संभावना जताई है। बारिश से सरसों की कटाई भी प्रभावित हो रही है। पिछले 4 दिन से सरसों मंडियों में पहुंचने लगी थी, लेकिन अब 20 मार्च से सरकारी खरीद शुरू होनी है।