बिहार : मुख्यमंत्री नितीश कुमार ” जो पियेगा , वो मरेगा –

जहरीली शराब से मौतों को लेकर सरकार और विपक्ष के बिच तो बुधवार को भी विधानसभा में शीत सत्र के दौरान जमकर कहासुनी थी, मुख्यमंत्री ने सीधे कह दिया कि “जो पिएगा, वो मरेगा।” बिहार में शराब के सेवन पर रोक है। लोगों को समझाने की जरूरत है।” जो गड़बड़ कर रहा, उसे पकड़िए। उसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करिए। बापू और बिहार की महिलाओं की इच्छा से शराबबंदी लागू किए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग बिहार में इन मौतों पर पूछ रहे, उनसे पूछिए कि जहां आपका शासन है, वहां कितने लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं। आज अलग हट रहा तो बोल रहा है। बिहार में सबकी सहमति से शराबबंदी लागू हुआ है। आप भी शराब के खिलाफ अभियान चलाइए।