यमुनानगर जिले के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेतृत्व में यमुनानगर सरस्वती शुगर मिल के गन्ना यार्ड में सुबह 10 इकट्ठे होकर 1 बजे तक धरना दिया। उसके बाद जगाधरी उप मंडल अधिकारी सुशील कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम गन्ने के मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने के मांग को लेकर ज्ञापन दिया ढ़ती हुई महंगाई, लेबर के खर्च, पेस्टिसाइड के दाम, खाद के दाम और डीजल के दाम को देखते हुए आज गन्ना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो गया है।