बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि आगामी साल में हर महीने बिल भेजना हर हाल में शुरू किया जाए। नए साल से व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है। शुरुआत पंचकूला, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद से होगी। इन जिलों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। प्रदेश में 73.82 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 50 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर जाने हैं। पांच जिलों में ही 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से करीब साढ़े पांच लाख लगाए जा चुके हैं।