जानिये:महिलाओं के सर्वप्रथम वर्ल्ड कप क्रिकेट के बारे मे –

आई. सी.सी.महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप सुरु होने की तैयारियां हो रही है। इसका चलन पूर्ण रूप से भट लोकप्रिय हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर सभी देश इसकी पूरी तयारी मे लगे है. सभी टीम 5 साल की लम्बी तयारी के बाद तैयार है. कुकी अब इंटरनेशनल लेवल पर लोगो की दिलचस्पी इस खेल को लेके बढ़ रही है. १९७३ मे पहला वीमेन वर्ल्ड कप खेला गया था. उसके बाद १९७५ मे पुरुष वर्ल्ड कप यदि महिला उस समय पुरुसो के लिए प्रेरणा नहीं बनती तो आज पुरुष आगे नहीं होते। कुकी आज भी भट से ऐसे पुरुष है जो, महिलाओ के खेलने पर विरोध जताते है. जबकि यह भी सच है की सर्वप्रथम महिलाओ ने ही 1973 मे इंग्लैंड मे अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था जिसकी राशि 40,000 पोंड थी.. इसमें 7 टीमों ने पार्टिसिपेट किया था.